BREAKING: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 9 नए मामले आए, जिले में संख्या 414 हुई

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 414 हो गई है। इनमें से पांच मामले पहले से बीमार चल रहे लोगों के परिजन या संपर्क में आने वाले लोग हैं। जबकि, 4 लोग ऐसे हैं जिनमें नया संक्रमण सामने आया है।

गौतमबुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि रविवार को सामने आए 5 मरीज ऐसे हैं, जो नोएडा फिल्म सिटी में जी मीडिया ग्रुप के संक्रमित कर्मचारियों के परिजन या उनके संपर्क में आने वाले लोग हैं। इनमें एक 45 साल का व्यक्ति, दूसरा 28 साल का युवक, तीसरा 22 साल का युवक, चौथा 22 साल का युवक और पांचवी एक 28 साल की युवती हैं। इनके अलावा चार और केस नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रिपोर्ट किए गए हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-63 में रहने वाला एक 23 वर्षीय युवक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। सेक्टर-36 में रहने वाला एक 26 साल का युवक भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में रहने वाली एक 27 वर्षीय महिला को कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ है। ग्रेटर नोएडा में ही चीचली गांव का एक 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया है। इन सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती करवा दिया गया है।

इनके सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। उन लोगों का भी कोरोनावायरस टेस्ट करवाया जाएगा। अब गौतमबुद्ध जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 414 तक पहुंच चुकी है। अभी 113 मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। 294 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। रविवार को केवल एक व्यक्ति स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण 7 लोगों की मौत नोएडा में हुई है।

अन्य खबरें