Noida Breaking : पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, महिलाओं पर अपराध करने वाले 4 लोग तड़ीपार, एक गैंगस्टर गिरफ्तार

नोएडा | 4 साल पहले | Harish Rai

Google Image | Police Commissioner Alok Singh



महिलाओं के साथ अपराध करने के आरोप में चार लोगों को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने जिला बदर किया है। जिले में पुलिस की इस तरह की यह पहली करवाई है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि महिलाओं के साथ घटित हो रहे अपराध को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी ने कई कड़े कदम उठाए हैं। दूसरी ओर मंगलवार शाम को एक मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि इसके तहत महिलाओं के साथ अपराध करने के वाले मनीष, वीरेंद्र उर्फ लाला, शाहरुख और शोएब को जिला बदर किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी जल्द ही पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। गौरतबुद्ध नगर जिले के नोएडा फेस-2 थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम को एक मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को थाना फेस-2 पुलिस दादरी रोड सीएनजी पंप के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो, दोनों रुकने के बजाय वहां से भाग गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों को का पीछा करके उन्हें घेर लिया। पुलिस से अपने आप से घिरा देख बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली फहीमुद्दीन, निवासी जनपद बुलंदशहर के पैर में लगी है। इसका एक साथी सोनू मौके से भाग गया। 

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस बदमाश के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

अन्य खबरें