NOIDA: सात साल पहले लूटी गई बाइक चलाता पकड़ा गया होमगार्ड का जवान

नोएडा | 4 साल पहले | Agency

Tricity Today | सात साल पहले लूटी गई बाइक चलाता पकड़ा गया होमगार्ड का जवान



रविवार की रात थाना फेस-2 पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान धर्मेंद्र नामक  होमगार्ड को एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। मोटर साइकिल पर नंबर डीएल 7 एस बीक्यू 3377 की प्लेट लगा रखी थी। मोटर साइकिल के इंजन और चेसिस नम्बर की जांच करने पर असली नम्बर यूपी 16एबी 6176 निकला। 

पुलिस ने बताया कि मोटर साइकिल वर्ष 2013 मे लुक्सर और इमलिया गांवों के बीच खानपुर गांव के निवासी प्रमोद भाटी से बदमाशों ने लूटी थी। इस वारदात का थाना कासना पर मुकदमा अपराध संख्या 437/13 धारा 392 आईपीसी दर्ज है। बड़ी बात यह कि बरामद बाइक पर जो नम्बर डीएल 7 एस बीक्यू 3377 की प्लेट लगी है, वह भी वर्ष 2017 मे ओमेक्स मार्किट से चोरी हुई थी। इस चोरी का मुकदमा थाना बीटा-2 पर 256/17 धारा 379 आईपीसी दर्ज है।

होमगार्ड धर्मेंद्र ने इस बाइक की आरसी और बीमा भी प्रस्तुत किया है। जो कृष्ण कुमार निवासी डेयरी फार्म दिल्ली के नाम से है। थाना फेस-2 पुलिस ने  मुकदमा 139/20 धारा 411, 414, 482 आईपीसी दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र पुत्र कृष्ण सिंह बान्जर पुर गांव का निवासी है। अभी दनकौर क्षेत्र के पतला खेड़ा गांव में रहता है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास बाइक कहां से आई। जो दस्तावेज उसने उपलब्ध करवाए हैं, उनकी भी जांच कर रही है। आरोपी को पुलिस सोमवार को न्यायालय में पेश करेगी।

अन्य खबरें