BREAKING: ग्रेटर नोएडा में जमातियों को शरण देने वालों पर एफआईआर

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में जमातियों को शरण देने वालों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। दरअसल, जमातियों के संपर्क में आने वाले 61 लोगों को क्वारंटीन किया जा चुका है। वहीं, इन सभी से मिले लोगों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की 10 टीमों का गठन किया है।

 
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले शहर के बीटा-2 थानाक्षेत्र में जमाती आकर रुके थे। बाद में सूरजपुर थानाक्षेत्र के बेगमपुर गांव चले गए थे। इन दोनों स्थानों पर उनके सम्पर्क में आए सभी को क्वारंटीन कराया गया। इसमें गफूर और सरफराज नामक दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके चलते पुलिस ने 18 पुरुष, 16 महिलाएं, 27 बच्चों समेत कुल 61 लोगों को क्वारंटीन किया है। 

पुलिस अफसरों का कहना है कि पुलिस टीम यह पता करने का प्रयास कर रही हैं कि जमाती स्थानीय स्तर पर किन-किन लोगों के संपर्क में आये थे। जो लोग क्वारंटीन किये गए हैं, उनसे भी सभी की हिस्ट्री खंगालने की कोशिश की जा रही है। संदिग्ध मरीजों पर चिकित्सक भी निगाह रखे हुए हैं। सभी से उनके लक्षणों के बारे में पूछा गया है। पुलिस की टीमें सेक्टर बीटा-2 और सूरजपुर क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं।

आपको बता दें कि सोमवार की रात गौतम बुद्ध नगर जिले में पहली बार 2 जमातियों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। अभी तक गौतम बुद्ध नगर में जमातियों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था। हालांकि, जारचा, रबूपुरा, जेवर, जहांगीरपुर और ग्रेटर नोएडा शहर से कुछ जमातियों को पुलिस ने पकड़कर क्वॉरेंटाइन किया था। उन्हीं में से जमातियों को सोमवार की रात कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। 

इसके बाद पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं बढ़ गई हैं। मंगलवार की रात पुलिस ने ऐच्छर और बेगमपुर गांव से 62 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है। अब इन लोगों के लक्षणों की भी जांच की जा रही है। सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग को इनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है।

अन्य खबरें