Tricity Today | नोएडा पुलिस के सिपाही ने खून देकर बुजुर्ग महिला की जान बचाई
नोएडा पुलिस के युवा कांस्टेबल ने एक बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में बीमार होने पर खून देकर बचाया है। बुजुर्ग महिला के परिजनों ने ट्विटर पर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को टैग करके मदद की गुहार लगाई थी। युवा कॉन्स्टेबल तत्काल अस्पताल पहुंचा। महिला को खून दिया और उनकी जान बचाने में डॉक्टरों की मदद की।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित एल्डिको यूटोपिया हाउसिंग सोसायटी की निवासी नम्रता ने ट्वीटर के माध्यम से पुलिस आयुक्त को ट्वीट किया। लिखा कि प्रेमलता पत्नी एके श्रीवास्तव लीवर की गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं। वह नोएडा सेक्टर 128 के जेपी अस्पताल मे भर्ती हैं। उनको तुरन्त इलाज के लिए "ओ पाॅजिटिव" ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है।
मीडिया सेल ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे के एसएचओ ने थाने पर नियुक्त स्टाफ से "ओ पाॅजिटिव" ब्लड ग्रुप की जानकारी की। थाने में तैनात युवा आरक्षी कपिल कुमार ने स्वेच्छा से तत्काल जेपी अस्पताल पहुंचकर बुजुर्ग महिला को एक यूनिट रक्तदान किया। आरक्षी कपिल कुमार के इस मानवीय कार्य की पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। पुलिस कमिश्नर ने कॉन्स्टेबल कपिल कुमार को 10,000 रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। यह प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि पुलिस उपायुक्त (अपराध) मीनाक्षी कात्यायन ने कपिल कुमार को दी है।