नोएडा में युवक की फेसबुक पोस्ट ने पुलिस महकमे में मचाया हड़कम्प, दोस्त और रिश्तेदार हुए हलकान

नोएडा | 4 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



बुधवार की रात एक युवक की फेसबुक पोस्ट ने नोएडा पुलिस को हलकान कर दिया। ना केवल नोएडा पुलिस बल्कि युवक के दोस्त, रिश्तेदार और जानने वाले भी बेचैन हो गए। हालांकि बाद में मामला सामान्य निकला और सभी ने चैन की सांस ली है। दरअसल, युवक ने पोस्ट में जाहिर किया कि वह आत्महत्या करने वाला है। इसके बाद एक महिला ने युवक की पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। ट्वीट में नोएडा पुलिस को टैग किया गया था। 

नोएडा में एक युवक की फेसबुक आईडी से बुधवार की रात करीब 11 बजे एक पोस्ट की गई। इस पोस्ट में युवक ने अपना नाम लिखा। फिर लिखा, "सभी को आखिरी राम राम... कुछ लिखना चाह रहा हूं, पर लिख नहीं पाया। आप सभी के दिल में हूं। प्रेम से भुला देना। अलविदा सभी मेरे भाईयों।" युवक की पोस्ट देखकर उसके फेसबुक फ्रेंड में अफरातफरी मच गई। 

किसी ने अपना नंबर शेयर कर युवक से बात करने के लिए कहा। किसी ने कहा वह कुछ भी गलत न करें। इसी बीच एक महिला ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर कर दिया। इस टवीट में नोएडा पुलिस सहित अन्य अधिकारियों को टैग किया गया था। महिला ने युवक का मोबाइल नंबर भी शेयर किया था। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने तुरंत दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके युवक ने बात की। 

युवक ने पुलिस को बताया कि उसे इस पोस्ट की कोई जानकारी नहीं है। वह सकुशल है। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस को आशंका है कि युवक का फेसबुक अकाऊंट हैक करके किसी हैकर ने यह पोस्ट की है। ताकि युवक के फेसबुक दोस्तों को भावुक करके पैसे ऐंठ सके।  पुलिस का कहना है कि अगर युवक मामले में शिकायत दर्ज करवाएगा तो साइबरसेल जांच करेगी।

अन्य खबरें