Tricity Today | एसएसपी वैभव कृष्ण बिसरख कोतवाली पहुंचे, गाज गिरनी तय
Greater Noida West: गौरव चंदेल हत्याकांड के में बिसरख कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद शहर के लोगों में बिसरख पुलिस के प्रति गुस्सा और रोष व्याप्त है। सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी कोतवाली पर जमे हैं। थोड़ी देर पहले लोगों ने इंसपेक्टर का घेराव किया और खरी खौटी सुनाई थी। अब से थोड़ी देर पहले एसएसपी वैभव कृष्ण बिसरख कोतवाली पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि जिम्मेदार पुलिस वालों पर कार्रवाई होगी।
एसएसपी ने कोतवाली में मौजूद लोगों से बात की। लोगों ने बताया कि पुलिस को रात 10:30 बजे ही जानकारी दे दी गई थी। किसी पुलिस ने कोई कार्रवाई करना तो दूर हमारे साथ उठकर गौरव को तलाश करने की कोशिश भी नहीं की। हम लोग खुद शहर की सड़कों पर दौड़ते रहे। अंततः सुबह करीब 4 बजे गौरव की लाश सड़क के पास पड़ी मिल गई। अगर पुलिस सही समय पर काम शुरू कर देती तो शायद गौरव की जान बचाई जा सकती थी।
लोगों की बात सुनने के बाद एसएसपी वैभव कृष्ण ने एसएचओ, कोतवाली के नाइट अफसर और कार्यालय में मौजूद मोहर्रिर से पूछताछ की है। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई है। माना जा रहा है कि बिसरख कोतवाली में तैनात जिम्मेदार पुलिस वालीं पर कार्रवाई होगी।
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट