Noida Containment Zone List : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घटी कंटेनमेंट जोन की संख्या, देखिए अपने सेक्टर, गांव और सोसाइटी की स्थिति

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



Noida Containment Zone Updated List : गौतम बुद्ध नगर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से कम हो रहा है। रोजाना नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रैपिड टेस्ट कैंप लगाकर बड़ी संख्या में मरीजों की पहचान की जा रही है। अब जिला प्रशासन ने रविवार की देर रात को नई कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी की है। जिसके अनुसार गौतम बुद्ध नगर में टोटल कंटेनमेंट जोन की संख्या 263 हो गई है। 

रविवार को गौतम बुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंटेनमेंट जोन की नई लिस्ट जारी की गई है। नई लिस्ट में 263 कंटेनमेंट जोन शामिल किए गए हैं। इनमें से 248 कंटेनमेंट जोन श्रेणी एक में हैं। मतलब, इन आवासीय परिक्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की संख्या केवल एक है। दूसरी श्रेणी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 15 है। इन आवासीय क्षेत्रों में एक से अधिक मरीजों के निवास स्थान हैं।

कंटेनमेंट जोन के नए मानकों के मुताबिक अब किसी हाउसिंग सोसाइटी में एक मरीज मिलने पर सोसायटी के उस टावर को सील कर दिया जाता है, जिसमें संक्रमित मरीज का फ्लैट है। अगर सोसाइटी के एक से अधिक टावर में संक्रमित मरीज मिलते हैं तो उन सभी टावरों को सील करने के साथ-साथ सामुदायिक उपयोग के क्षेत्रों को भी सील किया जा रहा है। दूसरी ओर सेक्टरों, कस्बों और गांवों में किसी आवासीय परिक्षेत्र में एक मरीज मिलने पर ढाई सौ मीटर के दायरे में सीलिंग की जा रही है। एक से अधिक मरीज मिलने पर कंटेनमेंट जोन का दायरा 500 मीटर होता है।

अन्य खबरें