India Covid-19 Cases: मरीजों की संख्या 52 लाख के पार हुई, ठीक होने की दर 78.86 प्रतिशत, कोरोना से जुड़ी आज की सारी खबरें

देश | 4 साल पहले | Rakesh Tyagi

Google Image | India Covid-19 Cases



Coronavirus cases in India : भारत में कोविड-19 के 96,424 नये मरीज सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार हो गई है। दूसरी और इस महामारी से निजात पाने वालों का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। राहुल ने पूछा, सरकार कोरोना योद्धाओं का इतना अपमान क्यों कर रही।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से संक्रमित और जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का आंकड़ा सरकार के पास उपलब्ध नहीं होने सबंधी खबर को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि कोरोना योद्धाओं का इतना अपमान क्यों किया जा रहा है? 
      
वहीँ, तेलंगाना में कोविड-19 के 2,043 नये मरीज सामने आए हैं। राज्य में 11 और की मौत हो गई हैं। 2,043 नए मरीज मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.67 लाख हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य में और 11 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है।
     
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 159 नए मामले

पूर्वोत्तर में भी वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 159 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 6,851 हो गए। दूसरी ओर राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ लोगों की मौत हुई हैं। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 810 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,283 हो गई है।

मिजोरम में कोविड-19 के 28 नए ममाले

मिजारेम में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,534 हो गए। नए मामलों में 24 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 27 लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य एक संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुआ।

उन्होंने बताया कि आइजोल जिले में 19, लुंगलेई में छह, सेरछिप में दो और कोलासिब में एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि नए मामलों में असम राइफल्स के 18 और सीमा सुरक्षा बल के छह जवान भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी 585 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 949 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार तक 57,076 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई थी।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 752 नए मामले, न्यूजीलैंड में पांच हफ्तों में कोई मरीज नहीं 

पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 752 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,04,386 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दूसरी ओर यूरोप में अभी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। लेकिन, न्यूजीलैंड में पांच हफ्तों में पहली बार कोविड-19 का कोई मरीज सामने नहीं आया है। सरकार को ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड में गत पांच हफ्तों में पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिससे उम्मीद जगी है कि ऑकलैंड में पिछले महीने शुरू हुई महमारी थम रही है।

अन्य खबरें