Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार की रात एक ड्राइवर पुलिस को देख मीट से भरा ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो देखा उसमें ढाई सौ क्विंटल मीट भरी हुई थी। पुलिस ने मीट जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया है। ट्रक को सील कर दिया है। पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
दनकौर कोतवाली के प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया बरामद मीट को जमीन में गड्ढा खुदवा कर दबा दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है। ट्रक के मालिक का पता लगा लिया गया है। उसके खिलाफ बी एफआईआर दर्ज की गई है।