पंचशील ग्रीन नवरात्र सेवक दल ने की 4800 से ज्यादा परिवारों की मदद

Tricity Today | Panchsheel Green Navratri Sevak Dal feeds more than 4800 families



ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन नवरात्र सेवक दल लाॅकडाउन पीरियड में लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। दल के सदस्य लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं। नवरात्र सेवक दल ने जिला प्रशासन के सहयोग से अभी तक लगभग 4,800 से अधिक परिवारों को भोजन वितरित किया है। 

पंचशील ग्रीन नवरात्र सेवक दल के मनीष कुमार अवस्थी ने बताया कि दल रोजाना लोगों को जो खाना बांट रहा है, वह काफी स्वादिष्ठ और गुणवत्ता वाले मसाले से बनाया जाता है। पीएम मोदी की सलाह को मानते हुए घर की सीमा के भीतर रहने और लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करने की सलाह का सख्ती से पालन किया जा रहा है। भोजन बहुत ही स्वच्छता की स्थिति में तैयार किया जाता है। 

इस अभियान के बारे में संदीप गुप्ता, कवीन्द्र कुमार, शोभित जैन और डॉक्टर हेमान्ग ने बताया कि लोग नवरात्र सेवक दल की पहल है कि "भूखे को खाना खिलाओ" मुहीम का बडा समर्थन और सहयोग कर रहे हैं।

अन्य खबरें