Tricity Today | Paras Group launches three milk booths in Greater Noida West
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पारस समूह ने शुक्रवार को तीन मिल्क बूथ शुरू कर दिए हैं। इन मिल्क बूथ पर बाजार के मुकाबले सस्ता दूध मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने यह व्यवस्था की है। ग्रेटर नोएडा के पूर्व मंडल महामंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने सुरेंद्र सिंह नागर से लॉकडाउन के मद्देनजर मिल्क बूथ शुरू करने की मांग की थी।
जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इरोस सम्पूर्णम सोसायटी, चेरी काउंटी सोसायटी और गौर सिटी सोसायटी में राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने जनता की मदद करने के लिए पारस दूध कम्पनी के रिटेल काउंटर चालू करवाए हैं। इरोस सम्पूर्णम सोसायटी के मिल्क बूथ की जिम्मेदारी देव मिश्रा को दी गई है। चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी के मिल्क बूथ की जिम्मेदारी जैनेन्द्र चौरसिया को दी गई है। गौर सिटी मिल्क बूथ की जिम्मेदारी दीपक यादव को दी गई है।
पूर्व महामंत्री भाजपा जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रिटेल काउंटर को चालू कर दिया गया है। सांसद सुरेंद्र नागर की तरफ से सभी लोगों के लिए दूध पर 5 रुपए प्रति लीटर एमआरपी से कम किए हैं। बाजार में 400 ग्राम दही का पैकेट 27 रुपये है। इन तीनों बूथ पर यह पैकेट 25 रुपये का मिलेगा और एक पैकेट के साथ दूसरा फ्री मिलेगा। पनीर खरीदने पर 25 प्रतिशत पनीर अतिरिक्त फ्री मिलेगा। यह दरें लॉकडाउन पीरियड के दौरान लागू रहेंगी।
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट