राजस्थान गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समर्थन में गौतमबुद्ध नगर के लोग, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Tricity Today | राजस्थान गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समर्थन में गौतमबुद्ध नगर के लोग, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा



रविवार को गौतमबुद्ध नगर के निवासियों ने राजस्थान में चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन का समर्थन किया। सैकड़ों लोगों ने पहले पंचायत की और उसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय जाकर डीएम सुहास एलवाई से मुलाकात की है। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। इन लोगों ने कहा कि राजस्थान का गुर्जर समाज आर्थिक रूप से बेहद पिछड़ा है। वहां का गुर्जर समाज दशकों से आरक्षण की मांग कर रहा है। उन्हें आरक्षण दिया जाना चाहिए, लेकिन पिछली तमाम सरकारों ने केवल गुमराह किया है।

समाजसेवी जतन प्रधान और आलोक नागर ने कहा कि राजस्थान में गुर्जर आरक्षण की मांग पिछले लंबे समय से चली आ रही है। पिछली सरकार में आंदोलन के दौरान 72 नौजवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, लेकिन सरकारी आती रही जाती रही और गुर्जर आरक्षण की मांग किसी ने पूरी नहीं की। अब गुर्जर आरक्षण आंदोलन पूरे राजस्थान में जारी है। हम देश के प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को तलब कर लंबे समय से चली आ रही गुर्जर आरक्षण की मांग को पूरा किया जाए। अन्यथा यह आन्दोलन पूरे देश में विकराल रूप ले लेगा।

इन लोगों ने कहा कि राजस्थान के गुर्जरों की मांग नैतिक, आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक आधार पर पूरी तरह सही है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कानून बनाकर राजस्थान के गुर्जर समाज को आरक्षण देना चाहिए। लोगों ने कहा कि राजस्थान में कुछ ऐसी जातियों को भी आरक्षण का लाभ दिया गया है, जो आर्थिक रूप से गुर्जर समाज के मुकाबले बेहद समृद्ध हैं। इस मौके पर सोरन प्रधान, रमेश कसाना, जतन प्रधान, आलोक नागर, बृजेश भाटी, लोकेश भाटी, कृष्ण नागर और प्रदीप भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें