Tricity Today | Greater Noida West
गंगाजल का लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्रेनोवासियों को दिसंबर में राहत मिल सकती है। प्राधिकरण ने दिसंबर तक इस परियोजना को पूरी कर गंगाजल की सप्लाई करने के लिए है। गंगा जल की आपूर्ति शुरू होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोयडा के लोगों को लोगों को राहत मिलेगी। उन्हें पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी।
यह दावा ग्रेनो वेस्ट के निवासी मनीष कुमार की तरफ से जन सुनवाई पोर्टल पर पूछे गए सवाल पर किया है। मनीष कुमार ने सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर पूछा था कि गंगाजल की परियोजना कब तक पूरी होगी। लोगों को कब तक गंगाजल मिल सकेगा। इस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जवाब दिया है कि दिसंबर माह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गंगा जल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है।
10 साल पहले शुरू हुई थी
इस परियोजना पर अगस्त 2010 से काम शुरू हुआ है और अब तक चल रहा है। लगभग 10 साल हो गए हैं। गाजियाबाद के देहरा गंग नहर से ग्रेटर नोएडा तक पाइप लाइन से गंगाजल आएगा। करीब 23 किमी लंबे इस हिस्से में करीब 19 किमी पाइप लाइनडालने का कार्य पूरा हो चुका है। यह 85 क्यूसिक पानी की परियोजना है। देहरा व पल्ला में ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो चुके हैं।
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट