LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं, देखिए पूरा भाषण

देश | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | PM Narendra Modi



कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बारे में अब तक की जानकारी देने और भविष्य की योजनाएं बताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम सम्बोधन शुरू हो गया है। आप यहां इस सम्बोधन को लाइव देख सकते हैं।

इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने 19 मार्च को पहली बार देश को संबोधित किया था। तब उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील करते हुए कोरोना योद्धाओं के सम्मान में शाम 5 बजे घर की बॉलकनी से घंटी, ताली या थाली बजाने को कहा था।

इसके बाद 24 मार्च को कोरोना के मसले पर दूसरी बार देश को संबोधित किया और 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। फिर पीएम मोदी ने 3 अप्रैल को एक वीडियो संदेश जारी करके लोगों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल का फ्लैशलाइट जलाकर कोरोना से जंग में देश की एकजुटता का इजहार करने की अपील की थी। इस तरह मोदी आज सुबह पांचवीं बार इस मुद्दे पर राष्ट्र को सम्बोधित किया है।

अन्य खबरें