पुलिस ने रोही और दयानतपुर गांव डेरा डाला

Tricity Today | पुलिस ने रोही और दयानतपुर गांव डेरा डाला



रोही गांव में जेवर एयरपोर्ट की जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे अधिकारियों पर किसानों ने पथराव किया। जिसमें जेवर एसडीएम समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है। इसके बाद रोही व दयानतपुर गांव में पीएस तैनात हो गई है। दयानतपुर गांव के शिव मंदिर पर प्रदर्शन किसानों द्वारा प्रदर्शन वाली जगहों पर भारी पुलिस तैनात है।

 
बता दें कि जेवर एयरपोर्ट की जमीन पर कब्जा लेने पहुंची अफसरों की टीम पर हमला करने वाले 34 लोगों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। यह एफआईआर जेवर के तहसीलदार दुर्गेश सिंह की तरफ से दर्ज करवाई गई थी। एफआईआर में 20-25 अज्ञात लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने लिखित शिकायत में बताया था कि 3 पुलिस के सरकारी वाहन और 4 निजी वाहनों को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त किया है। मुकदमे में मुख्य आरोपी दयानत पुर गांव के निवासी अजय प्रताप सिंह और रवेंद्र को बनाया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 10 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किये जा चुके है।

अन्य खबरें