ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दरगाह गए भाई-बहन को पुलिस ने तलाश किया, जांच के लिए भेजा गया

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दरगाह गए भाई-बहन को पुलिस ने तलाश किया



ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले बहन-भाई ने पिछले दिनों दिल्ली में निजामुद्दीन की दरगाह पर जियारत की थी। वहां से वापस लौटने के बाद दोनों ने इस बारे में किसी को सूचना नहीं दी। अब पुलिस ने अपने सर्विलांस सिस्टम से यह जानकारी हासिल की। जिसके बाद बुधवार की दोपहर सोसाइटी में उनके घर पहुंच गए। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों बहन-भाई को लेकर अस्पताल ले गए हैं। दोनों की मेडिकल जांच करवाई गई है। इन दोनों को रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन रहना होगा।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एसीपी राजीव कुमार ने बताया कि गैलेक्सी वेगा हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले बहन-भाई ने निजामुद्दीन मरकज में दरगाह पर जियारत की थी। लेकिन इन लोगों ने वहां से वापस लौटने के बाद इस बारे में पुलिस, प्रशासन या स्वास्थ विभाग को कोई जानकारी नहीं दी। दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस पिछले 2 महीनों में दरगाह पर जाने वाले लोगों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर जानकारी जुटा रहे हैं। इन दोनों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन निजामुद्दीन दरगाह पर मिली।

जिसके बाद मोबाइल नंबरों के आधार पर इनका पता निकाला गया और बुधवार को दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल लेकर गए। एसीपी ने बताया कि इन दोनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।हालांकि, डॉक्टरों का कहना है इन्हें रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन रहना होगा। 

एसीपी ने बताया कि इन लोगों को दरगाह से वापस लौटे 24 दिन बीत चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि लड़की दरगाह के बाहर अपनी कार में ही बैठी रही थी। केवल उसका भाई दरगाह में भीतर गया था। लेकिन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जा सकता है। इसलिए दोनों का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है।

अन्य खबरें