IPL 2020: नोएडा के लिए गर्व का पल, शहर के 4 क्रिकेटर आईपीएल खेलेंगे

नोएडा | 4 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | नोएडा के लिए गर्व का पल, शहर के 4 क्रिकेटर आईपीएल खेलेंगे



IPL 2020 : नोएडा शहर के निवासियों के लिए बड़े फख्र की बात है। दोनों शहरों के 4 युवा क्रिकेटर इस साल Indian Premier League 2020 में खेलेंगे। चारों क्रिकेटर अलग-अलग टीम में शामिल हुए हैं। बड़ी बात यह है कि शहर में एक साथ खेलने वाले यह चारों क्रिकेटर आईपीएल में एक दूसरे से लोहा लेते नजर आएंगे। 

शहर के तीन और क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुना गया है। एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे हर्ष त्यागी और उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम के सदस्य बॉबी यादव का चयन Delhi Capital टीम के लिए हो गया है। इससे पहले पवन Kings IX Punjab के लिए चुने जा चुके हैं। इन तीनों खिलाड़ियों से पहले विश्वकप अंडर-19 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य शिवम मावी पहले ही Kolkata Knight Riders के लिए चुन लिए गए थे। हर्ष और बॉबी मंगलवार को दिल्ली से दुबई के लिए रवाना हुए हैं। पवन यादव और शिवम मावी पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं।

वर्ष 2018 विश्व कप अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन साल के लिए चुना था। यह टीम के लिए उनका तीसरा साल है। वहीं, हर्ष और बॉबी को पहली बार आईपीएल खेलने का मौका मिलेगा। पवन भी इस टूर्नामेंट में पहली बार भाग लेंगे। हालांकि, अभी उन्हें अभ्यास गेंदबाज के तौर पर टीम में रखा गया है। जरुरत पड़ने पर उन्हें भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

नोएडा में सेक्टर-52 के निवासी शिवम मावी, सेक्टर-46 के हर्ष त्यागी और सर्फाबाद के बॉबी यादव कई वर्षों से एकसाथ जूनियर क्रिकेट खेलते रहे हैं। बॉबी और शिवम यूपी के लिए खेलते हैं। वहीं, हर्ष अंडर-19 दिल्ली से खेल चुके हैं। जबकि, सीनियर वर्ग में वह रेलवे टीम का हिस्सा हैं। शिवम मावी एक बार आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में केकेआर के लिए पांच विकेट भी झटके थे। पिछले साल 2019 में चोटिल होने के कारण वह नहीं खेल पाए थे। इस लिहाज से शिवम का यह दूसरा आईपीएल टूर्नामेंट होगा।

चारों क्रिकेटर के कोच फूल चंद शर्मा बोले- मेरे और नोएडा के लिए गर्व की बात

जैसा कि हमने आपको बताया चारों युवा क्रिकेटर शहर में एक साथ खेलते रहे हैं उनके स्थानीय क्रिकेट कोच भी एक ही है चारों क्रिकेटरों के कोच फूल चंद शर्मा ने इस कामयाबी पर कहा, ''यह मेरे लिए और नोएडा के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। मेरे खिलाड़ी पहले जूनियर स्तर पर विश्वकप और एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया। अब आईपीएल में चुने गए हैं। आने वाले दिनों में भी जिले के कई क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते दिखेंगे। आईपीएल में भाग लेने गए सभी खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।''

अब तक चारों युवा क्रिकेटर का कैरियर शानदार रहा है

वंडर्स क्लब के मुख्य प्रशिक्षक फूलचंद शर्मा से ये चारों क्रिकेटर लंबे समय से प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके बाद शिवम, हर्ष और ध्रुव जोयल को अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने का मौका मिला। हालांकि, ध्रुव आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। शिवम मावी केकेआर की टीम में ऑलराउंड की भूमिका में हैं। वहीं, बॉबी यूपी के लिए रणजी, टी-20 आदि टूर्नामेंट खेल चुके हैं। हर्ष आर्थोडॉक्स स्पिनर हैं। हर्ष रेलवे से रणजी खेलते हैं। चार साल पहले वह अंडर-19 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले देश के दूसरे गेंदबाज बने थे। बॉबी ऑलराउंड की भूमिका में टीम में रखे गए हैं। पवन ने भी राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया है।

अन्य खबरें