Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में बुजुर्गों का रैंडम कोरोना टेस्ट शुरू
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने देहात क्षेत्र के लोगों का कोरोना से बचाव का अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में दनकौर के आधा दर्जन बुजुर्ग लोगों का शुक्रवार को रेंडम कोरोना टेस्ट किया गया है। जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे के बुजुर्गों का कोरोना टेस्ट किया है। हालांकि, अभी इसकी रिपोर्ट नहीं आई हैं।
शनिवार से दनकौर के सरकारी अस्पताल में भी कोरोना का टेस्ट शुरू हो जाएगा। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ ललित कुमार ने बताया कि शनिवार को 10:00 से 12:00 तक दनकौर के सरकारी अस्पताल में कोरोना का टेस्ट होगा। जिन लोगों में कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिलेंगे, उन्हें कवरन्टीन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट आने पर आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटीएन किया जाएगा।
गौतमबुद्ध नगर जिले में व्यापक रूप से कोरोना संक्रमण की जांच करने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को 7 स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधाएं विकसित की हैं। जिससे लोगों को जांच करवाने के लिए इधर से उधर दौड़ना नहीं पड़ेगा। दनकौर, जेवर, दादरी, बिसरख और भंगेल के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की सुविधा शुरू की गई है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि 95 नए लोगों में संक्रमण पाया गया है। जिसके बाद जिले में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 830 हो गई है।