Tricity Today | गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू के निवासी बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरें
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी के फर्स्ट एवेन्यू में बिल्डर और एओए के बीच विवाद हो गया है। बिल्डर ने सोसाइटी एओए को बिना सुविधा दिए और वायदे पूरे करे सिविक सर्विसेज हटा दी हैं। एओए का आरोप है कि सोसायटी हैंडओवर के लिए बिल्डर दबाब बना रहा है। जिसके बाद सोसाइटी में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। जिसके बाद आज फर्स्ट एवेन्यू के निवासी बिल्डर की गलत नीतियों के खिलाफ सडक पर उतर गयें है।
गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू के अंकुर ने बताया कि, बिल्डर बिना वायदों को पूरा करें जबरन एओए को सोसायटी हैंडओवर करना के लिए दवाब बना रहा हैं। बिल्डर अपनी सारी सुविधाऐं हटाने की धमकी दे रहा हैं। उन्होनें बताया कि, इससे पहले 14 जनवरी को बिल्डर ने सोसाइटी की मूलभूत सुविधाऐं हटाई थी। लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद बिल्डर ने अपनी सुविधा को फिर से सोसाइटी में लागू कर दिया था। जिसके बाद आज फिर बिल्डर अपनी सुविधाओं को हटाने की धमकी दे रहा हैं।
सोसायटी के निवासी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि, बिल्डर अपनी मेंटेनेंस, सेक्युरिटी, सफाई कर्मचारी, गारबेज कलेक्शन, बिजली बैकअप, पानी पंप आदि सभी सर्विस सुविधाएं बंद करने की धमकी दे रहा हैं। बिल्डर बिना वायदों को पूरा करे एओए को हैडओवर देना चाहता हैं।
एओए के सेक्रेटरी अनिल महेश्वरी ने बताया कि बिल्डर अपने किये हुए सारे वादों से मुकर गया और रेसिडेंट्स का करोड़ों का आईएफएमएस एओए को बिना दिये ही हैंडओवर करना चाहता है। जब एओए ने सभी सुविधा देने के बाद हैंडओवर पर हस्ताक्षर करने को कहा तो बिल्डर दबाव बना रहा है। बिल्डर जबरन हैंडओवर करना चाहता है।
इस मौके पर अनिल महेश्वरी, अनूप सोनी, अमूल सिंह, मनिष श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, विनीत अग्रवाल, एसके शर्मा, पंकज, आशुतोश, विमलेश राजेश संजीव पाठक, हिमांशु हेमंत, अमिकाल, अरूण, वरूण, आरपी सिंह, सुनील, अवनीश शर्मा आदि सैकडों लोग उपस्थित हैं।
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट