Tricity Today | RSS volunteers gave medicines to 80 years old
गाजियाबाद के वसुंधरा में अकेली रहने वाली 80 साल की बिमला देवी की दवाइयां खत्म होने वाली थीं। उन्हें इस बात की बड़ी चिंता थी कि लॉकडाउन के समय में उन्हें कैसे दवाइयां मिलेंगी। मुंबई में रहने वाले उनके रिश्तेदार ने ऑनलाइन आर्डर देकर दवाई मंगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
ऐसे में उन्होंने मदद के लिए ट्विटर पर एक अप्रैल की रात में ट्वीट किया और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले संघ के स्वयं सेवक अखंड को टैग किया। अखंड ने ट्वीट का संज्ञान लेते हुए उनकी सहायता करने का आश्वाशन दिया। उन्होंने तुरंत ही गाजियाबाद के स्वयं सेवक परमीत से संपर्क किया और समस्या बताई। परमीत ने बताया कि दवाइयां 2 अप्रैल तक माता जी को पहुंचा दी जाएंगी।
2 अप्रैल की दोपहर परमीत ने स्वयं दवाइयां लेकर वसुंधरा में बिमला को पहुंचा दीं। माताजी दवाइयां पाकर बहुत प्रसन्न हुईं। उनकी चिंता दूर हुई और उन्होंने सभी को बहुत बहुत आशीर्वाद दिया। इस प्रकार ट्विटर के माध्यम से संघ के स्वयं सेवकों ने मिलकर एक अकेली रहने वाली बुजुर्ग माता जी की सहायता की।
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट