SBI Clerk Prelims exam result 2020: SBI Clerk Pre 2020 के परिणाम घोषित, मुख्य परीक्षा की तिथि जारी

देश | 4 साल पहले | Anika Gupta

Google Image | SBI Clerk Prelims exam result 2020 declared



भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क पदों के लिए संपन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है। रिजल्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/ पर जारी किया गया है। इन पदों के लिए परीक्षाएं इसी साल 22 फरवरी, 29 फरवरी, 1 और 8 मार्च को संपन्न कराई गईं थी। परीक्षाएं बैंक में रिक्त पदों जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स)     के लिए ली गई थीं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मुख्य परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है। मुख्य परीक्षा इसी महीने 31 अक्टूबर को संपन्न कराई जाएगी।


प्रारम्भिक परीक्षाओं का परिणाम पहले ही जारी किया जाना था, पर कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते निर्धारित तिथि पर रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका।  जो भी अभ्यर्थी एसबीआई क्लर्क 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/  पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, एसबीआई क्लर्क 2020 मुख्य परीक्षा में शामिल होने की योग्यता रखते हैं। कुल 7870 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जानी है।

अन्य खबरें