ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, नौकरानी, पड़ोसी और दूधवाला भी

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर दो में स्थित निराला ग्रीनशायर हाउसिंग सोसाइटी के एक ही परिवार के छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। अब इनकी नौकरानी, पड़ोसी और दूधवाला भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। इनके सम्पर्क में आए करीब 200 लोगों पर नजर रखी जा रही है। रविवार को इन सारे लोगों को स्वास्थ्य विभाग टीम लेकर गईं और सभी का टेस्ट किया गया है। सभी अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीनशायर हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले मां और बेटे डेनमार्क से लौटे थे। एक सप्ताह पहले इनमें बीमारी की पुष्टि की गई थी। जांच होने से पहले दोनों अपने फ्लैट में ही थे। जिससे उनके परिवार के चार और सदस्य संक्रमित हो गए। सभी को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग की साढ़े सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार जिले में मरीजों की संख्या 31 हो गई है। दूसरी ओर इंग्लैंड के ऑडिटर से संपर्क में आए 9 लोग और संक्रमित हो गए हैं। इसके संपर्क से बीमार होने वाले लोगों की संख्या 17 हो गई है। ग्रीनशायर सोसायटी के निवासी मां और बेटे डेनमार्क से वापस लौटे थे। 

जब वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट आए तो उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे। जांच के बाद उनमें वायरस का संक्रमण पाया गया। उनके परिवार के चार और सदस्य वायरस के चपेट में आए गए थे। इसमें एक 12 वर्षीय बच्ची भी है। इस परिवार के संपर्क में 45 लोग आए हैं, जिनकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। इनके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए 200 लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है।

शनिवार को इस परिवार के 2 और सदस्यों के संक्रमित होने के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने इस परिवार की नौकरानी, नौकर और दूधवाले का भी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में टेस्ट किए हैं। पतवाड़ी गांव के एक युवक का भी टेस्ट किया गया है। इस युवक को परिवार ने अपना डॉगी केयरटेक करने के लिए दे दिया था। हालांकि, बाद में इन युवक ने कुत्ते को अपने पास नहीं रखा और कुत्ते की देखभाल एक गैर सरकारी संगठन कर रहा है।

अन्य खबरें