कूड़ा निस्तारण ना करने पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इन सोसाइटी पर लगा भारी जुर्माना

Tricity Today | Greater Noida West



कूड़ा निस्तारण को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। कूड़े का निस्तारण न करने पर प्राधिकरण ने शहर के दो शॉपिंग प्लाजा पर जुर्माना लगाया है। अगर दोबारा फिर कूड़ा मिला तो और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने रिलायंस बीटा प्लाजा पर 21500 रुपये और बीटा प्लाजा के एक शोरूम पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। दोनों ने खुले में कूड़ा डाला हुआ था। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक वैभव नागर की टीम ने यह कार्रवाई की। उन्होंने दोनों संचालकों से जल्द कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर अगली बार दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा। 

प्राधिकरण की टीम 18 अगस्त से अब तक गौर अतुल्यम, एलीजेंट विला, इको विलेज, अरिहंत आर्डन, स्टेलर एमआई सिटी होमस, प्रगति पैकेजिंग, पुलमेरिया गार्डन, वेदांतम रेडिसन, एटीएस ग्रीन, रक्षा एन्कलेव, टूडे होम्स किंग्स पार्क, एडब्ल्यूएचओ ट्विन टॉवर, ओमेक्स मॉल एनआरआई सिटी, अंसल गोल्फ लिंग-1 और एवीजे हाइट्स आदि पर जुर्माना लगा चुकी है।

अन्य खबरें