Noida Police | गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने 39 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
जनपद में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने ध्वजारोहण किया। पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा समेत 39 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट में तिरंगा फहराया। बीएन सिंह ने कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए संविधान का सम्मान करते हुए अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिए।
सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में 71वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा रहे। उन्होंने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व एसीपी श्रद्धा पांडेय ने किया। परेड में पुलिस विभाग ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। गौतमबुद्धनगर पुलिस अत्याधुनिक हथियार एसएलआर (सेल्फ लोडिंग रायफल) व इनसास से लैश हो गई है। इस मौके पर राणा ने कहा कि गौतमबुद्धनगर बहुत तेजी के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
उद्यमियों के साथ आम जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके इसके लिए कमिश्नरी सिस्टम लागू करना जरूरी हो गया था। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि थ्री नॉट थ्री ऐसा हथियार जिस पुलिस ने लंबे समय तक जनता की सेवा के लिए हमेशा इस्तेमाल किया। जनपद में 558 रायफल को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विदाई दी जा रही है। इस मौके पर विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला न्यायाधीश, एडिशनल सीपी श्रीपर्णा गांगुली, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
इनको मिला डीजी डिस्क
पुलिस उप आयुक्त संकल्प शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश कुमार, इंस्पेक्टर मुनीष चौहान, दारोगा शावेज खां व गजेंद्र सिंह, सतेंद्र शर्मा, केके गौतम, प्रवीण मलिक, राकेश शर्मा, अंकित कुमार, माइकल सिंह, अशोक कुमार, मोहम्मद आजम
पुलिस पदक
हेड कांस्टेबल अशोक कुमार व धीरपाल सिंह को सराहनीय सेवा चिन्ह
ये भी हुए हैं सम्मानित
एचसीपी अरूण त्यागी, किरण पाल, कांस्टेबल मुनेश कुमार, रजनीश कुमार, निरीक्षक अरूण कुमार, कमांडर मदन पाल, कमांडर बिजेंद्र सिंह, सब कमांडर रोहित, विशाल, पायलट सुतेश यादव, राजेंद्र बैसला, सब कमांडर वितेंद्र कुमार, हरपाल सिंह, पायलट संजीव कुमार, सचिन कुमार, हरिओम, सुनील कुमार, नरेंद्र सिंह, नेपाल सिंह, रौगन मलिक, प्रवेश कुमार, ममता.