रक्षा वैज्ञानिक हनी ट्रैप : बबली बनकर इनकम टेस्ट डिपार्टमेंट को चूना लगा रही थी सुनीता गुर्जर, एफआईआर

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | सुनीता गुर्जर



रक्षा वैज्ञानिक को हनी ट्रैप में फंसाकर 10 लाख रुपये मांगने के आरोप में पकड़ी गई आरोपी महिला सुनीता गुर्जर के खिलाफ धोखाधड़ी से दो पैन कार्ड बनवाने का मामला दर्ज किया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि 26 सितंबर की रात रक्षा वैज्ञानिक अभय प्रताप सिंह को सुनीता गुर्जर, राकेश, दीपक, सौरव और आदित्य आदि ने सेक्टर 41 स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाकर हनी ट्रैप में फंसा लिया और उनका अपहरण कर लिया था। ये लोग उनकी पत्नी को फोन कर 10 लाख रुपये मांग कर रहे थे। 
     
उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में सुनीता, राकेश, दीपक तथा सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। सुनीता गुर्जर के पास से सुनीता और बबली नाम से दो पैन कार्ड मिले। जिनपर एक ही महिला की तस्वीर लगी थी।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुनीता ने धोखाधड़ी की और आयकर विभाग के नियमों का उल्लंघन करते हुए दो पैन कार्ड बनवाए। इस मामले में थाना सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने मामला दर्ज कराया है। आरोपी महिला अभी जेल में है।

अन्य खबरें