बुरे वक्त है सरकार का साथ दें, सोनिया गांधी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों से कहा- इस लड़ाई में पूरी भूमिका निभाएं

देश | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए सचिन पायलट



शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। सोनिया गाँधी ने कहा, देश और हम सबके लिए यह बहुत संकट का समय है। इन परिस्थितियों में ऐसी मीटिंग पहली बार हो रही है। मैं आप सब से कुछ बातें कहना चाहती हूं और आप की बातों, आपके सुझावों को सुनना भी चाहती हूं।

सोनिया गांधी ने कहा, देश कोरोना महामारी को रोकने के लिए लड़ रहा है। इस लडा़ई में हम पूरी तरह से अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। आप सब जानते ही हैं कि हर प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारी, हमारे कार्यकर्ता कई हफ़्तों से देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं। लॉकडाऊन के चलते जो ग़रीब मज़दूर अपने-अपने गांव की ओर रवाना हुए, और उनकी परेशानियों को दूर करने का काम हमारे कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर किया है। आज भी देशभर में हर ज़िले के कांग्रेस के सिपाही इस काम में लगे हुए हैं। आप सब के समर्पण के लिए मैं अत्यंत आभारी हूं।

सोनिया गांधी ने कहा, आप जानते ही होंगे कि मैंने और पूर्व अध्यक्ष राहुल जी ने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठियां लिखकर कुछ सुझाव भी दिए। हमारी आशा है की सरकार इस चुनौती का सामना करने के लिए योजना बनाए। सबसे ज़्यादा पीड़ा और परेशानी ग़रीबों, किसानों और मज़दूरों को हो रही है। लॉकडाऊन की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था पर बहुत ही ज़्यादा भार पड़ने वाला है। पहले से ही अर्थव्यवस्था संकट में थी। लगता है कि अब और मुश्किलें बढ़ेंगी। इन परिस्थितियों के लिए हमें तैयार होना पडे़गा। जनता के दुख में, जनता का साथ देना होगा और उनकी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करना होगा।  

सोनिया गांधी ने कहा, मैं आपसे जानना चाहती हूं कि आपके प्रदेशों में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने का काम कैसे चल रहा है? क्या आप सरकार के प्रयासों से संतुष्ट हैं? कांग्रेस पार्टी इस समय किस तरह से अपने संगठन द्वारा लड़ाई में और ज़्यादा योगदान दे सकती है? और अब तक आप सब ने अपने-अपने प्रदेशों में क्या काम किया है? मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप सब अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और सब कार्यकर्ताओं को सूचना दें कि कोरोना से बचने के लिये सारे नियमों का पूरी तरह से पालन करें।

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्षों से कहा, 14 अप्रैल को डॉ बीआर अंबेडकर जी की जयंती है, इस अवसर पर हम सब उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं और हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

अन्य खबरें