Tricity Today | Greater Noida West
गंगाजल परियोजना के तीसरे चरण के काम को पूरा करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 38 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं। अंतिम एवं तीसरे चरण में बिजली और मैकेनिकल संबंधी कार्य होने हैं। साथ ही एक जोनल समेत आठ रिजर्व वायर पर काम होगा। अगले साल जनवरी में इस परियोजना चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे प्राधिकरण क्षेत्र के लोगों के गंगाजल मिल सकेगा।
शहर के लोगों के पेयजल में गंगाजल की आपूर्ति करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 85 क्यूसेक क्षमता की परियोजना पर काम का रहा है। 10 साल पहले शुरू हुई इस परियोजना को अभी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। इस परियोजना को देहरा के पास से गंगाजल मिलेगा। पल्ला में गंगाजल प्लांट बन रहा है।
गंगाजल लाने के लिए पाइपलाइन बिछाई गई है। परियोजना के तीसरे व अंतिम चरण के कामों को पूरा करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 38 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं। 11 सितंबर को इसकी निविदा खोली जाएगी। तीसरे चरण में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटल और सिविल के कार्य कराए जाएंगे।
प्राधिकरण के अफसरों का दावा है कि इस साल के अंत तक परियोजना को पूरा कर दिया जाएगा। करीब 10 वर्षों से शहरवासी इस परियोजना का इंतजार कर रहे हैं। अगस्त 2010 में इसका काम शुरू हुआ था। 23 किमी लंबे इस हिस्से में 19 किमी पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा हो चुका है। देहरा व पल्ला में ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो चुके हैं। परियोजना की डेडलाइन बार-बार बढ़ाई जा रही है। 350 करोड़ रुपये की इस परियोजना से शहर के लोगों को गंगाजल मिल सकेगा। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने जनवरी 2021 तक इस परियोजना चालू करने के लिए कहा है।