ग्रेटर नोएडा में सोसाइटी की छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, 3 गाड़ियों के शीशे टूटे

Google Image | ग्रेटर नोएडा में सोसाइटी की छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, 3 गाड़ियों के शीशे टूटे



ग्रेटर नोएडा के एक सोसाइटी में शुक्रवार की रात तेज आंधी और बारिश की वजह से एक सोसाइटी में छत का प्लास्टर टूटकर गिरने से तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए। हाल ही में एक युवक बाल-बाल बचा है। यह हादसा सेक्टर बीटा-दो स्थित ओएसिस होम सोसाइटी में हुआ। इस घटना को लेकर सोसायटी के लोगों में बिल्डर के प्रति आक्रोश है। 

शहर के सेक्टर बीटा-दो स्थित ओएसिस होम सोसाइटी में शुक्रवार की रात बड़ा हादसा होने से टल गया। शुक्रवार की रात तेज आंधी और बारिश में सोसाइटी में छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया। हादसे में एक युवक रविंदर सिंह बाल बाल बचे, जबकि उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके अलावा दो अन्य लोगों की गाड़ियों के शीशे टूटे है। 

घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों में बिल्डर के प्रति काफी आक्रोश है। को कहना है के बिल्डर मेंटेनेंस के नाम पर लोगों से वसूली करता है। सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। बिल्डर ने सोसाइटी में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करवाया है। लोगों जान को खतरा रहता है। उस आईटी के लोगों ने बिल्डर पर कार्रवाई की मांग की है।

अन्य खबरें