Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
Ghaziabad News : शहर में दिवाली के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं। नियमों को ताक पर रखकर पटाखे बेचने वालों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। कुछ ही दिनों बाद दिवाली का त्योहार है। जिसको देखते हुए बाजारों में पटाखों की दुकानें लगने लगी हैं, लेकिन बिना अनुमति के पटाखे बेचना दुकानदारों को महंगा पड़ सकता है। गाजियाबाद पुलिस और जिला प्रशासन नियम तोड़ने वालों को जेल की हवा खिलाएंगे।
कुछ ही दिनों में पुलिस-प्रशासन छापामारी अभियान चलाएगा। सुरक्षा के इंतजाम नहीं मिलने और बिना अनुमति के पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम आदित्य प्रजापति ने बताया कि इस समय वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है। इसलिए लोग त्योहारों पर ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करें। पटाखों के विक्रेता इस बात का ध्यान रखें कि क्षमता से अधिक पटाखों का भंडारण अपने यहां न करें। सुरक्षा के इंतजाम भी अपने यहां दुरुस्त रखें। गाइडलाइन में चूक मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बाजारों में जाकर निरीक्षण करने के लिए अधीनस्थों को आदेश दिए गए हैं। त्योहारों से पहले बाजारों में अभियान चलाया जाएगा। पटाखा विक्रेताओं के यहां छापामारी की जाएगी। निर्धारित जुर्माना दुकानदारों से वसूला जाएगा।