ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों से तीन कोरोना मरीज और डिस्चार्ज

Tricity Today | जिम्स से एक मरीज को डिस्चार्ज किया



शहर के दो अस्पतालों से सोमवार को कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों को ठीक करके घर भेजा गया। मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर सभी को विदा किया। सभी से घर पर 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है।

शारदा अस्पताल से सोमवार को दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। शहनाज परवीन व ज्ञान सिंह की रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों को घर भेजा गया। अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. अजित कुमार ने बताया कि डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने सभी को डिस्चार्ज पत्र दिए। अब तक शारदा अस्पताल से 109 मरीजों को ठीक करके घर भेजा जा चुका है। वहीं, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) से एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया। अथीरा (25) की रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर भेजा गया। 

आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक संस्थान से 76 मरीजों को घर भेजा जा चुका है। अभी वार्ड में 53 मरीजों को इलाज चल रहा है। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों से घर पर 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई।

अन्य खबरें