Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा शहर में 20 रुपये की फीस में प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज मिल सकेगा। इसकी पहल रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने की है। इसके लिए रोटरी क्लब ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से स्थान की मांग की है, ताकि इस परियोजना पर जल्दी काम शुरू किया जा सके। हालांकि, अभी तक ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि शहर में जरूरतमंद लोगों को सस्ता इलाज नहीं मिल पाता है। इसके लिए 20 रुपये में प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज कराने की योजना बनाई है। 20 रुपये फीस देकर मरीज डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे। यहीं पर जेनरिक दवाओं का भी इंतजाम किया जाएगा। सबसे जरूरी है कि इसके लिए उपयुक्त जगह मिले। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को पत्र लिखा है। उनसे किसी सामुदायिक केंद्र या अन्य स्थान पर जगह की मांग की गई है। जगह मिलते ही यह सुविधा शुरू की जाएगी।