Tricity Today | चेरी काउंटी के पास शुरू हुआ ट्रैफिक पुलिस का अभियान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसायटी के पास गलत दिशा में दौड़ रहे वाहनों चालकों के खिलाफ सख्ताई शुरू हो गई है। सोसायटी के पास गलत दिशा में आ रहे वाहन चालकों के खिलाफ ट्रेफिक पुलिस की तरफ से लगातार अभियान चलाकर ई चालान काटे जा रहे हैं। शनिवार को भी ट्रेफिक पुलिस की तरफ से कई वाहन चालको के चालन काटे गए। चेरी काउंटी सोसायटी के पास काफी संख्या में गलत दिशा में वाहन आ रहे थे।
पिछले दिनों सोसायटी के पास गलत दिशा में आ रहे एक डम्पर ने एक सुरक्षा गार्ड को टक्कर मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया। जिसके बाद निवासियों ने टीम बनाकर डीसीपी ट्रेफिक से मुलाकात कर अभियान चलाने की मांग की थी। ट्रेफिक पुलिस ने बताया कि सोसायटी के पास गलत दिशा में आ रहे वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है। अब तक करीब 94 से अधिक वाहन चालकों के ई चालन किए जा चुके हैं, आगे भी यह प्रकिया जारी रहेगी।
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट