Social Media | 12वीं की दो छात्राओं ने व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए बनाया चैटिंग ऐप
जेवर कस्बे में रहने वाली कक्षा 12वीं की दो लड़कियों ने व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए एक चैट ऐप विकसित किया है। रविवार को दोनों छात्राओं ने जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह को इस ऐप का डेमो किया है। यह एक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसका उपयोग एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम में किया जा सकता है।
धीरेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों बच्चियों ने अच्छा इनोवेशन किया है। इन्हें मदद करने के लिए मैं राज्य और केंद्र सरकार को पत्र लिखूंगा। उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत मुहिम में इन बच्चियों ने बड़ा योगदान दिया है। शालिनी वशिष्ठ और लावण्या वार्ष्णेय जेवर कस्बे की निवासी हैं। दोनों लड़कियां कक्षा 12वीं की छात्रा हैं।