Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा में कोरोनावायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आए हैं। गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अब गौतम बुद्ध नगर जिले में संक्रमित ओं की संख्या 63 हो गई है। इसमें एक व्यक्ति सेक्टर 50 नोएडा, एक व्यक्ति सेक्टर 93 एल्डिको नोएडा और एक व्यक्ति ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी हाउसिंग सोसायटी का निवासी है। अब तक 12 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि 51 व्यक्तियों का अलग-अलग चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार की शाम जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 63 हो गई है। इनमें से ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 15, नोएडा के सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड हॉस्पिटल में 29, और 3 मरीजों का उपचार ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में किया जा रहा है। इस तरह कुल 51 मरीजों का उपचार चल रहा है। 12 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर पहुंच चुके हैं।
अब तक 1168 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 45 टेस्ट रिपोर्ट मिली हैं, इनमें 3 लोगों को पॉजिटिव घोषित किया गया है। अब जिले में 809 लोग अंडर सर्विलेंस हैं। इनमें से 248 लोगों को नोएडा के सेक्टर-39 अस्पताल की नवनिर्मित इमारत में बनाए गए क्वॉरेंटाइन होम में रखा गया है। 142 लोगों को ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के अंबेडकर हॉस्टल में रखा गया है। चार लोगों को शारदा अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है। 41 लोगों को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया है।