Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर
ग्रेटर नोएडा में अलीगढ़ की तरफ से दिल्ली की ओर जाने वाली रेलवे लाइन पर दो अलग-अलग स्थानों पर हादसे हुए हैं। इनमें दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने पर मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि पश्चिमी बंगाल के पोपल तार बनोल निवासी काजल तुरी (36) पुत्र विरेन तुरी एमजीसीपी कंपनी में नौकरी करता था। यह कंपनी रेलवे लाइन बनाने का काम करती है। वह बीते रविवार की रात में बोडाकी गांव के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन आने पर उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव महावड़ निवासी दिनेश कुमार (30) पुत्र रूपचंद ग्रेटर नोएडा में गार्ड की नौकरी करता था।
सोमवार को सुबह करीब साढे चार बजे गांव से अपनी बाइक पर सवार होकर डयूटी जा रहा था। मारीपत रेलवे फाटक बंद था। फाटक के नीचे से बाइक निकाल कर रेलवे पार कर रहा था। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दिनेश कुमार की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।