Uttar Pradesh में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, मेरठ, इटावा, सीतापुर समेत आठ जिलों के डीएम बदले, पूरी लिस्ट

| UP Chief Minister Yogi Adityanath



उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की देर रात 8 जिलों में जिला अधिकारियों का तबादला कर दिया है। प्रभावित होने वाले जिलों में मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, सुल्तानपुर, हमीरपुर, मऊ और संत कबीर नगर शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने शुक्रवार की देर रात तबादला आदेश जारी किए हैं। सभी आईएएस अफसरों को तत्काल नए तैनाती वाले जिलों में ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है।

शासन से मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस अधिकारी के बालाजी को मेरठ का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। लंबे समय से मेरठ में तैनात जिलाधिकारी अनिल धींगरा का तबादला कर दिया गया है। माना जा रहा है कि मेरठ में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के चलते सरकार ने यह कदम उठाया है। श्रुति सिंह को इटावा में बतौर डीएम तैनाती दी गई है। इटावा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया है।

विशाल भारद्वाज अब सीतापुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। सीतापुर के जिला अधिकारी अखिलेश तिवारी का स्थानांतरण किया गया है। ए दिनेश कुमार को बतौर डीएम ललितपुर भेजा गया है। अभी ललितपुर में आईएएस अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला बतौर डीएम तैनात थे। रवीश गुप्ता सुल्तानपुर के जिला अधिकारी बनाए गए हैं। अभी सुल्तानपुर में सी इंदुमती बतौर जिला अधिकारी तैनात थीं।

शासन से मिली जानकारी के मुताबिक मंगला प्रसाद सिंह को गाजीपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। अभी ओमप्रकाश आ रही है गाजीपुर के जिलाधिकारी थे। राजेश पांडे मऊ के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। मऊ से मौजूदा जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को स्थानांतरित किया गया है। दिव्या मित्तल को बतौर जिलाधिकारी संत कबीर नगर में तैनाती दी गई है। दिव्या मित्तल मौजूदा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की जगह लेंगी। रवीश गुप्ता को संत कबीर नगर से स्थानांतरित करके सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात उत्तर प्रदेश में 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

अन्य खबरें