Google Image | Vikas Dubey
कानुपर के चौबेपुर में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। एसआईटी ने जनपद के तीनों प्राधिकरणों से उनके रिश्तेदारों और मामले के सह अभियुक्तों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है। एसआईटी ने कहा कि इसका परीक्षण करके सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। यह भी जानकारी मांगी है कि ये लोग इन प्राधिकरणों से आर्थिक लाभ तो नहीं ले रहे थे। ये जानकारी तत्काल मांगी गई है।
कानपुर के चौबुपर थानाक्षेत्र में 2 जुलाई को आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले की जांच अब एसआईटी कर रही है। एसआईटी ने अपनी जांच को तेज कर दिया है। एसआईटी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को पत्र भेजा है। पत्र में विकास दुबे के परिवारीजन, रिश्तेदारों और मामले के सह अभियुक्तों के बारे में जानकारी मांगी है। इसमें 18 परिवारीजन और रिश्तेदार व 38 सह अभियुक्त शमिल हैं।
एसआईटी ने क्या जानकारी मांगी हैं
एसआईटी ने तीनों विकास प्राधिकरणों से पूछा है कि इन लोगों के नाम से कोई संपत्ति तो नहीं हैं। इन लोगों ने सरकारी संपत्ति पर कब्जा तो नहीं किया हुआ है। अपराधी विकास दुबे से जुड़े लोग प्राधिकरणों से आर्थिक लाभ तो नहीं ले रहे हैं। ये लोग प्राधिकरणों में ठेकेदारी तो नहीं कर रहे हैं। इन तमाम बिंदुओं पर प्राधिकरणों से रिपोर्ट मांगी गई है। यह रिपोर्ट तत्काल मांगी गई है, ताकि रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा सके। इस पत्र के बाद प्राधिकरणों में इसकी जांच तेज हो गई है। सभी विभागों से इसका ब्योरा मांगा गया है। इन सभी के नामों को प्रापर्टी, ठेकेदारों की सूची आदि में देखा जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही यह रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
विकास दुबे के इन परिवारीजन और रिश्तेदार की कुंडली खंगाली जा रही