ग्रेटर नोएडा के गांव बनेंगे स्मार्ट, प्रोजेक्ट पर काम शुरू, जानें गांवों को क्या फायदा होगा

Google Image | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण



ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने अधीन आने वाले गांवों को स्मार्ट बनाएगा। प्रथम चरण में 14 गांवों को रखा गया है। इसमें से तीन गांवों की डीपीआर पर काम शुरू हो गया है। गांवों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सामुदायिक सुविधाएं, कॉमन सर्विस सेंटर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। ताकि गांव के लोगों को अपने कामों के लिए इधर-उधर ना जाना पड़े।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गांवों के विकास को लेकर काम शुरू किया है। गांवों में विकास कार्य व्यवस्थित तरीके से कराए जाएंगे। गांवों अब सड़क, नाली, खड़ंजा, लाइट तक की विकास कार्य सीमित नहीं रहेंगे। बल्कि ग्रामीणों को शहरों जैसी हर सुविधाएं दी जाएंगी। तमाम तरह के प्रमाण पत्र, शिकायत आदि के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए पहले गांवों की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनवाई जा रही है। इसके लिए प्राधिकरण ने कंसलेटेंट नियुक्त किया है। पहले चरण में 14 गांवों को रखा गया है। कंसलटेंट ने डीपीआर पर काम शुरू कर दिया है।

इन गांवों की बन रही डीपीआर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट पीके कौशिक के मुताबिक, सबसे पहले तीन गांवों की डीपीआर बनवाई जा रही है। इसमें नोएडा विधानसभा क्षेत्र का गांव जलपुरा, दादरी विधानसभा क्षेत्र का गांव मायचा व जेवर विधानसभा क्षेत्र का घरबरा गांव शामिल है। सबसे पहले इन्हीं तीन गांवों की डीपीआर बनाई जाएगी। डीपीआर बनने के बाद यहां पर विकास कार्य कराए जाएंगे।

ये काम कराए जाएंगे
गांवों में इस बार सड़क-नाली से ऊपर उठकर काम कराए जाएंगे। स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, ड्रेनेज, सीवर आदि का काम कराया जाएगा। इसके लिए कंसलटेंट डीपीआर बना रहा है। ड्रोन से सर्वे करके बहुत बेहतर तरीके से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाई जाएगी। ताकि स्मार्ट विलेक के विकास का कोई भी पहलू छूट ना जाए।

बजट में फंड का किया प्रावधान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गांवों के विकास को प्राथमिकता दे रहा है। इसके लिए अपने बजट में इस बार गांवों के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं। ताकि विकास कार्यों में फंड की कमी ना आए। अफसरों का कहना है कि अगर किसानों ने जमीन दी है तो उनके लिए हर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

यमुना प्राधिकरण ने शुरू करा दिया काम
यमुना प्राधिकरण अपने अधीन गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए काम शुरू करा दिया है। डीपीआर बनवा कर टेंडर निकाल दिए गए हैं। टेंडर लेने वाली एजेंसी ने काम शुरू करा दिया है। जल्द ही यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों की सूरत बदली हुई देखने को मिलेगी।

प्राधिकरण के अधीन आने वाले गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले गांवों की डीपीआर बनवाई जा रही है। इसके लिए कंसलटेंट नियुक्त किया गया है।
-नरेंद्र भूषण, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

अन्य खबरें