जेवर एयरपोर्ट : किसानों को पड़ोसियों से नहीं होने देंगे अलग, सीईओ अरुणवीर सिंह ने दी पूरी जानकारी

Tricity Today | Dr Arunvir Singh IAS



जेवर के पास बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना से प्रभावित किशोरपुर गांव के किसानों के लिए पुनर्वासन का कार्य शुरू हो गया है। यमुना प्राधिकरण गांव के सभी किसानों को एक ही सेक्टर में विस्थापित करेगा।  किसानों को विस्थापित करने के लिए जमीन अधिग्रहीत कर विकसित करने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट से प्रभावित गांवों में से प्रथम चरण में किशोरपुर के किसानों को विस्थापित किया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को विस्थापित करने के लिए 50 वर्ग मीटर से लेकर 470 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड दिए जा रहे हैं। प्राधिकरण विस्थापित सेक्टर में पानी, बिजली, स्कूल, सडक़, बारात घर और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायेगा। किशोपुर गांव की अर्जित भूमि से संबंधित विस्थापित किसानों की संख्या करीब 46 है।

       
प्राधिकरण के सीईओ डा अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक गांव के सभी किसानों को एक ही सेक्टर में ब्लॉक बनाकर शिफ्ट किया जाएगा। ताकि उन्हें अपनों से दूर न जाने पड़े। विस्थापित किसानों के सेक्टरों में सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी। प्राधिकरण ने सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए टेंडर भी जारी कर दिये हैं। यह कार्य आठ माह में पूर्ण कर दिया जाएगा।

अन्य खबरें