Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई। 32 वर्षीय महिला की जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद मौत हो गई। एक निजी प्रयोगशाला ने अपनी जांच रिपोर्ट में महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित बताया था। जबकि जिम्स अस्पताल द्वारा कराई गई जांच में उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। मृतका के दोनों बच्चे के भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है।
जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि 24 मई को छलेरा गांव की रहने वाली एक महिला ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। महिला ने एक निजी अस्पताल में कोविड-19 की जांच करवाई थी। जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया था।
उन्होंने बताया कि महिला का जिम्स अस्पताल ने कोविड-19 जांच कराई। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि सोमवार को महिला की सर्जरी से डिलीवरी हुई। महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। 25 मई को ही महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसमें उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे स्वस्थ हैं। बच्चे भी कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। डॉ.गुप्ता ने बताया कि महिला के मौत का कारण प्रसव की जटिलताएं हैं। उन्हें कोरोना वायरस नही हैं।