दिल्ली के युवाओं को ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट मैच खेलना पड़ा भारी, जानिए पुलिस ने क्या कार्रवाई की

Google Image | दिल्ली के युवाओं को ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट मैच खेलना पड़ा भारी



दिल्ली के 50 से अधिक युवाओं को ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट मैच खेलना भारी पड़ गया। पुलिस का दावा है कि या युवा बिना परमिशन लिए क्रिकेट मैच खेलने यहां आए थे। पुलिस ने आयोजकों समेत सभी के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने इनके 17 वाहनों के चालान भी किए हैं।

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया दिल्ली के कुछ युवक नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित एक मैदान में क्रिकेट मैच खेलने आए थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो पता चला कि दिल्ली के दीपक अग्रवाल और नागिक खुराना द्वारा यह मैच करवाया जा रहा था। इनके पास कोई परमिशन नहीं थी। पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर मैच खेल रहे सभी युवाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस सभी को थाने लेकर आई और उनके खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया। पुलिस ने इनके 17 वाहनों का भी चालान किया है। डीसीपी ने बताया कि सभी आरोपियों को थाने से जमानत दे दी गई है। पुलिस ने इन्हें नोटिस जारी किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

अन्य खबरें