गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक कोरोना महामारी से 89 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग के बाद जारी रिपोर्ट में शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 54 नए मरीज पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 56 मरीज ठीक हुए हैं और घर वापस चले गए हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 540 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिला निगरानी अधिकारी के मुताबिक अब तक जनपद में 24,141 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है। ये सब संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दोहरे के मुताबिक जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 24,770 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 89 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार देश में शुक्रवार को कोविड-19 के 23,067 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या जहां शुक्रवार को 1,01,46,845 हो गई है। वहीं अब तक 97 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।