कारोबारियों की बल्ले-बल्ले : एनसीआर से 400 किलोमीटर दूर कारोबार जमाने का शानदार मौका, 1400 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा स्पेशल जोन

नोएडा | 4 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida-NCR News : दिल्ली-एनसीआर के कारोबारियों के लिए नया व्यापार जमाने का बेहतरीन मौका मिल सकता है। दरअसल, बुंदेलखंड में नया ‘नोएडा’ विकसित किया जा रहा है। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) को इसके लिए 1400 हेक्टेयर जमीन आवंटित की जा चुकी है। वह भी बिना कोई कीमत दिए। आसपास के कारोबारियों को आमंत्रित किया जाएगा और टैक्स के अलावा यहां काम करने के लिए लुभावने ऑफर भी मिलेंगे। 

14,225 हेक्टेयर में फैलाव 
बीडा को मिलने वाली 1400 हेक्टेयर बेशकीमती जमीन पहले ग्राम सभा के नाम दर्ज थी। नई टाउनशिप नोएडा की तर्ज पर विकसित की जाएगी। साथ ही इसके लिए किसानों की 7800 हेक्टेयर जमीन का भी अधिग्रहण किया गया है। किसानों के बैनामे रोज किए जा रहे हैं। इससे सरकारी जमीनें बीडा के नाम दर्ज हो रही हैं। इसके लिए उन्हें 500 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। इस तरह बीडा का क्षेत्र कुल 14,225 हेक्टेयर में फैला होगा। इसमें 33 गांव की जमीन होगी। 

पहले ही मिल रहे प्रस्ताव
परियोजना के लोकप्रिय होने अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जमीन के पूरी तरह अधिग्रहण से पहले ही बीडा को निवेश के लिए 300 से अधिक प्रस्ताव मिल चुके हैं। ज्यादातर शहर के विकास का इंतजार है। बहुत से लोग भूखंड के लिए आवेदन कर चुके हैं।

अन्य खबरें