मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी : नोएडा एक्वा लाइन में सफर होगा आसान, 21 स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा 

नोएडा | 3 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो



Noida News : नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अब यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए एक्वा लाइन पर एक नई तकनीक से यात्रियों को खास सुविधा देगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर एक कंपनी का चयन किया गया है। दरअसल, एनएमआरसी एक्वा लाइन के 21 मेट्रो स्टेशन पर एडवांस पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम (पीआईडीएस) लगाएगा। इसके लिए एनएमआरसी प्रबंधन ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (पीआईडीएस) जारी कर दिया है। कम लागत वाली कंपनी का चयन किया जाएगा। इस दौरान कुल 88 पीआईडीएस सिस्टम स्टेशनों पर लगाए जाएंगे। 


सभी स्टेशनों के अलग-अलग स्थानों पर लगेंगे
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी डॉ. लोकेश एम ने बताया कि इन्हें सभी स्टेशनों के अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाएगा, ताकि यात्री इन्हें आसानी से देख सकें और मेट्रो के बारे में जानकारी ले सकें। इसके लिए 21 मेट्रो स्टेशनों के कॉनकोर्स में कुल 42 पीआईडीएस लगाए जाएंगे। इसके अलावा दोनों प्लेटफॉर्म पर 2-2 सिस्टम लगाए जाएंगे। जिस कंपनी को काम सौंपा जाएगा, वह सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करेगी। टेंडर की शर्तों के मुताबिक, उसे 24 महीने तक सभी डिवाइस का रखरखाव भी करना होगा। सभी पीआईडीएस डिस्प्ले बोर्ड ट्रू कलर एलईडी पर आधारित होंगे। इसके अलावा, इन्हें नियंत्रित करने के लिए एक कॉमन वर्क स्टेशन भी विकसित किया जाएगा। 

खर्च होंगे 11.27 करोड़ रुपये, 10 महीने का लगेगा समय 
एमडी डॉ. लोकेश एम ने बताया कि आधुनिक पीआईडीएस सिस्टम लगने से एनएमआरसी को इस रूट पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों तक सूचना पहुंचाने में मदद मिलेगी। सीईओ ने बताया कि प्रोजेक्ट में 11.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इस काम में 10 महीने लगेंगे।

एक्वा लाइन के 21 मेट्रो स्टेशन
यह स्टेशन नोएडा सेक्टर-51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक जाता है। सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के अप और डाउन प्लेटफॉर्म पर 2-2 पीआईडीएस लगाए जाएंगे, यानी कुल 4 पीआईडीएस। सेक्टर-50, सेक्टर-76, सेक्टर-81, सेक्टर-101, एनएसईजेड, सेक्टर-83, सेक्टर-137, सेक्टर-142, सेक्टर-143, सेक्टर-144, सेक्टर-145, सेक्टर-146, सेक्टर-147, सेक्टर-148, केपी-2, परी चौक, अल्फा-1, डेल्टा-1 और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी स्टेशन पर अप और डाउन प्लेटफॉर्म पर 2-2 पीआईडीएस लगेंगे, यानी कुल 4 पीआईडीएस होंगे। 

जानिए क्या होगा फायदा
सिस्टम की मदद से प्लेटफॉर्म पर मेट्रो के आने की जानकारी मिलेगी। कितने समय में और कितने अंतराल पर मेट्रो प्लेटफॉर्म पर आएगी, इसकी जानकारी मिलेगी। यह मौसम के हिसाब से समय-समय पर जानकारी अपडेट करेगा। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में इसे सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जा सकेगा।इस पर घोषणा संबंधी जानकारी भी फ्लैश की जा सकती है।

अन्य खबरें