Noida : नोएडा यातायात पुलिस ने बुधवार को लिमिट से ज्यादा सवारी बिठाने वाले ऑटो पर कार्रवाई की। पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों का चालान किया गया। कुछ ऑटो बिना परमिट और आरसी के दौड़ रही थी, जिन्हें सीज कर दिया गया।
नियमों का कर रहे हैं उल्लंघन
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि ऑटो चालक नियम से ज्यादा सवारिया ऑटो में बिठा लेते हैं। जिससे वह अपनी जान और सवारी की जान को जोखिम में डालते हैं। ज्यादातर हादसे में फोटो ओवरलोड होने की वजह से होते हैं। लिमिट से ज्यादा सवारी बिठाने वाले ऑटो पर कार्रवाई की जाए।
जरूरत से ज्यादा उठाते हैं सवारी
ऑटो चालक आगे की सीट के पास एक्स्ट्रा सीट लगवा लेते हैं। वह आगे तीन सवारी और पीछे 8 सवारी बिठाते हैं, लेकिन इसकी क्षमता 6 सीट की होती है। कुछ फोटो लिमिट 3 सीट की होती है, लेकिन फिर भी आगे तीन और पीछे तीन सवारियां बैठाकर चलाते हैं। ऑटो चालकों पर कार्रवाई जारी है, अगर ऐसा कोई ऑटो चालक नियमों का उल्लंघन करता मिला तो उसका चालान काटा जा रहा है।