नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से गाड़ी पलटी : पनीर सड़क पर बिखरने से लंबा ट्रैफ़िक जाम

नोएडा | 4 घंटा पहले | Pankaj Parashar

Tricity Today | नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से गाड़ी पलटी



Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की रात को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप गाड़ी का टायर अचानक फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना के चलते गाड़ी में रखा पनीर सड़क पर फैल गया, जिससे कई किलोमीटर लंबा ट्रैफ़िक जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर जाकर हालात सम्भाले।
  पुलिस के अनुसार, अलीगढ़ से दिल्ली की ओर पनीर लेकर जा रही यह गाड़ी सेक्टर-142 थानाक्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई। वाहन के पलटने के कारण गाड़ी के चालक अमजद खान और परिचालक अंदर फंस गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला। चालक को मामूली चोटें आई हैं।   घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहन को हटवाया। वहीं, सड़क पर बिखरे पनीर को लोगों ने मिलकर ड्रम में भरा, जिससे जाम को हटाने में मदद मिली। पुलिस की तत्परता से एक्सप्रेसवे पर यातायात दोबारा चालू किया जा सका।   ड्राइवर अमजद खान ने बताया कि टायर फटने के कारण वाहन पलटा। हालांकि, समय रहते पुलिस और लोगों की मदद से स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य है।

अन्य खबरें