नोएडा : सेक्टर-24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) में आधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लड बैंक शुरू होने जा रहा है। इसका 40 लाख से अधिक लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। ब्लड बैंक के लिए लाइसेंस प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिले में ईएसआइसी का माडल अस्पताल है। अस्पताल की बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा काफी समय से खाली पड़ा है। जिसका नवीनीकरण कराया जा रहा है।
ईएसआइसी के निदेशक डा. बलराज भंडार ने बताया कि इस बिल्डिंग के एक ब्लाक में ब्लड बैंक स्थापित करने का काम शुरू हो गया है। ब्लड बैंक आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अस्पताल में रक्त के लिए मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। ब्लड बैंक की क्षमता अधिक होगी, हालांकि अभी तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। ब्लड बैंक शुरू होने के बाद डिलीवरी, एनीमिक आदि मामलों में पीडि़तोंं को रक्त के लिए इधर से उधर भटकना नहीं पड़ेगा।