नोएडा में भारतीय सेना के लिए लगा रक्तदान शिविर : 130 यूनिट ब्लड हुआ जमा, शहीद लेफ्टिनेंट विजयंत थापर के पैरेंटस भी पहुंचे 

नोएडा | 4 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर



Noida News : कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर रविवार को सेक्टर 55 आरडब्ल्यूए ने मां तारा फाउंडेशन के सहयोग से भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें शहीद लेफ्टिनेंट विजयंत थापर के माता-पिता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

सफल रहा रक्तदान शिविर
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सत नारायण गोयल ने कहा कि यह पहली बार है कि नोएडा में रक्तदान शिविर 100% सफल रहा है। रविवार को हमने 130 यूनिट रक्त एकत्रित कर भारतीय सेना की टीम की ओर से शिविर प्रभारी जगदीश चंद्र को सौंप दिया है। आरडब्ल्यूए सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे अध्यक्ष के प्रयासों और सेक्टरवासियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के कारण इस रक्तदान शिविर को सफल बनाना संभव हो पाया है। 

सेक्टरवासियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग 
बजरंग लाल गुप्ता ने कहा कि आज यह बहुत ही सुखद अनुभव रहा है कि सभी सेक्टरवासियों ने भारतीय सेना के लिए इस रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्य में टाटा स्टील से गजेंद्र चौधरी, डॉ. समरजीत चौधरी और आरडब्ल्यूए कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, संयुक्त सचिव नीरज शर्मा, उपाध्यक्ष राजरानी अग्रवाल, ऑडिटर के.डी. शर्मा, अजय शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य विद्या रावत, मीरा वार्ष्णेय ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

अन्य खबरें