अच्छी खबर : आगरा के शारदा वर्ल्ड स्कूल में कैम्ब्रिज और फिनलैंड की शिक्षा लॉन्च

नोएडा | 3 महीना पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | शारदा वर्ल्ड स्कूल



Greater Noida News : आगरा स्थित शारदा वर्ल्ड स्कूल ने भारत में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए दो अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया है। इस स्कूल में अब सीबीएसई पाठ्यक्रम के साथ-साथ कैम्ब्रिज और फिनलैंड की शिक्षा प्रणालियों का पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जा रहा है। यह उत्तर भारत का पहला विद्यालय है, जहां कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को इन अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रमों के तहत शिक्षा दी जाएगी।

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा प्रणालियों का फायदा
शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता ने कहा कि फिनलैंड और कैम्ब्रिज की शिक्षा प्रणालियों के तहत बच्चों को एक उत्कृष्ट सीखने का आधार मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यान में रखते हुए नवीन शिक्षा पद्धति अपनाने की बात की। उनका कहना है, "हमारा उद्देश्य छात्रों को वैश्विक स्तर पर नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार करना है। यह कदम भारत के युवाओं को विदेशों में उच्च शिक्षा और रोजगार की ओर मार्गदर्शन करेगा।"

"बच्चों के लिए बोझ न बने"
शारदा वर्ल्ड स्कूल के सीईओ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि उनकी शिक्षा प्रणाली खेल और आनंद पर जोर देती है, ताकि सीखना बच्चों के लिए बोझ न बने। उन्होंने कहा, "तीन अलग-अलग पाठ्यक्रमों के मिश्रण से छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में सहायता मिलेगी।"

मिलेगी बेहतर शिक्षा
प्रशांत गुप्ता ने यह भी बताया कि स्कूल में लड़कों और लड़कियों के लिए हॉस्टल जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उनका उद्देश्य न केवल एंटरप्रेन्योर माइंडसेट तैयार करना है, बल्कि प्रत्येक बच्चे की नैसर्गिक क्षमता और प्रतिभा को बाहर लाना भी है। उनका विश्वास है कि इससे बच्चे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।

अन्य खबरें